बेंगलूरु (कर्नाटक)।
काव्य संग्रह ‘कलश कारवाँ’ (खंड-२) का लोकार्पण मुख्य अतिथि जय शंकर सिंह (वाराणसी), रायपुर से कोमल प्रसाद राठौर, बंगलूरू से राम स्वरूप कुशवाहा, नंदिनी राठौर, राही राज़ (अध्यक्ष कलश कारवाँ फाऊंडेशन, बेंगलूरु) और प्रीति राही (उपाध्यक्ष) की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर सभी साहित्यकारों को ‘साहित्य पद्म’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
शुभारम्भ सरस्वती वंदना से श्रीमती प्रीति राही ने किया। इस अवसर पर पुस्तक पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी ने काव्य पाठ किया। जय शंकर सिंह ने माँ पर बेहतरीन कविता सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुस्तक का सम्पादन राही राज़ और प्रीति राही (सह सम्पादक) ने किया है।
मंच संचालन डॉ. शैलजा रोला ने किया।