कुल पृष्ठ दर्शन : 287

You are currently viewing कवियत्री कोमल रामचंदानी सम्मानित

कवियत्री कोमल रामचंदानी सम्मानित

इंदौर (मप्र)।

शिक्षाविद, श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति की कार्यकारिणी सदस्य रहीं प्राचार्य डॉ. हेमलता दिखित स्मृति द्वितीय साहित्य सम्मान उदीयमान कवियत्री श्रीमती कोमल रामचंदानी को समिति द्वारा सम्मान समारोह में दिया गया। इस मौके पर सम्मान संयोजिका आर्यमा सान्याल (निदेशक-विमानपत्तन वाराणसी) ने हेमलता दीदी के साथ बिताए दिनों की यादों को साझा किया।
समारोह में विशेष अतिथि डॉ. सरोज कुमार ने दिखित के साथ कोमल रामचंदानी का जीवन परिचय दिया। कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत चौबे ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता कर रहे समिति के प्रधानमंत्री सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने रमेश शाह के साथ कविवर बच्चन डॉ. रामविलास शर्मा को याद करते हुए कहा कि, यह सम्मान भविष्य में भी होता रहेगा। उत्सव मूर्ति कोमल रामचंदानी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इनका सम्मान समिति के प्रचार मंत्री अरविंद ओझा, राकेश शर्मा के साथ अतिथियों ने किया। हेमलता दिखित द्वारा लिखित ‘यादों की पगडंडियाँ’ पर साहित्यकार श्रीमती अंतरा करवड़े ने समीक्षात्मक विचार रखे।
कार्यक्रम संचालन हरेराम वाजपेयी ने किया। आभार प्रदीप ‘नवीन’ ने माना।

Leave a Reply