गाजियाबाद (उप्र)।
कवि व पत्रकार राज कौशिक द्वारा प्रसिद्ध कवियों-शायरों की महफिल जमाने की कड़ी में शनिवार को गाजियाबाद के कवि नगर स्थित जानकी सभागार में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा करवाया गया। यह वरिष्ठ शायर विजेंद्र सिंह परवाज की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम में डॉ. नवाज देवबंदी, अजहर इकबाल, अंदाज देहलवी, हिमांशी बाबरा और राहुल शर्मा आदि ने शानदार काव्यपाठ किया। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वी सिंह और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सुधी श्रोताओं ने सभी शायरों और कवियों को भरपूर दाद से नवाजा।
कार्यक्रम का संचालन राज कौशिक ने किया।