नासिक (महाराष्ट्र)।
रविवार ५ जनवरी को नासिक स्थित विद्योत्तमा फाऊंडेशन की ओर से गोविंद पाल (दुर्ग) की कृति ‘महज़ ये वायरस नहीं’ पर उत्कृष्ट पुस्तक लेखन के लिए राष्ट्रीय विद्योत्तमा भास्कर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री पाल को मूर्धन्य साहित्यकार व राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित स्व. अलोक भट्टाचार्य की स्मृति में दिया गया। इस अवसर पर समारोह में स्व. भट्टाचार्य की पत्नी, बहन सहित गोविंद पाल की पत्नी श्रीमती दीपा पाल, पुत्र व पुत्रवधू उपस्थित रहे।