कुल पृष्ठ दर्शन : 377

गाँधी व शास्त्री…कहाँ गए

गरिमा पंत 
लखनऊ(उत्तरप्रदेश)

**********************************************************************

गाँधी व शास्त्री तुम कहाँ गए,
आज आपकी जरुरत फिर भारत माँ को है।
हर तरफ अराजकता का बोलबाला है,
आतंकवाद का बोलबाला है।
न शांति है-न चैन है माँ के आँचल में,
भारत माँ ढूंढ रही अपने सपूतों को
गाँधी व शास्त्री आप फिर आ जाओ भारत में।
आज आपका जन्मदिन है,
इस दिन भी अमन चैन नहीं है
सब एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं।
आओ आज फिर हम सब कसम खायें,
गाँधी व शास्त्री का भारत बनाएं
यही उनको जन्मदिन की सही बधाई होगी॥

परिचय-गरिमा पंत की जन्म तारीख-२६ अप्रैल १९७४ और जन्म स्थान देवरिया है। वर्तमान में लखनऊ में ही स्थाई निवास है। हिंदी-अंग्रेजी भाषा जानने वाली गरिमा पंत का संबंध उत्तर प्रदेश राज्य से है। शिक्षा-एम.बी.ए.और कार्यक्षेत्र-नौकरी(अध्यापिका)है। सामाजिक गतिविधि में सक्रिय गरिमा पंत की कई रचनाएँ समाचार पत्रों में छपी हैं। २००९ में किताब ‘स्वाति की बूंदें’ का प्रकाशन हुआ है। ब्लाग पर भी सक्रिय हैं।