कुल पृष्ठ दर्शन : 236

You are currently viewing चौथी लहर…लड़ना होगा

चौथी लहर…लड़ना होगा

डॉ.अशोक
पटना(बिहार)
***********************************

विपदा न बढ़े भारी,
हम सब मजबूत प्रयास करें
‘कोरोना’ है एक मीठा ज़हर,
नहीं इस पर विश्वास करें।

लाखों मौतें देखीं हैं हमने,
खूब मजबूती से ध्यान रखें
ज़िन्दगी है तो सब-कुछ है,
नहीं थोड़ी असावधानी,
बरतने वाले कार्य करें।

ज़िन्दगी सुनसान न बने,
संयुक्त उद्यम और ध्यान रखें
विपत्तियों का है यह संसार,
केवल संयत विचार जरूरी है
सावधानी नहीं हटेगी,
यह प्रयास बनाने की
हम सबकी बड़ी मजबूरी है।

‘किस्में’ है समझ नहीं आती,
सावधानी अत्यंत प्रयोजनीय है
जीवन सुखमय बना रहे
यहां प्रयास अपेक्षणीय है।

वैश्विक संकेतों से,
खूब मिल रही है
अब खूब यहां है ग़लत खबर,
आज़ ज़िन्दगी बचाने में
लड़ना होगा बन कर हमें प्रखर।

मास्क, सेनेटाइजर और अचूक रहें,
आवश्यक दूरी हरपल यहां
इसकी मशहूर सब शर्तें हैं,
हमें मजबूती से अब
अनुपालन करना होगा यहां,
अनुपालन सुनिश्चित करते हुए हमें,
पूरी करनी होगी सब अहर्ताएं यहां।
मुश्किल पलों से बचने हेतु,
यह उद्यम है बड़ा जरूरी यहां।

मुश्किल पल है घर-घर में डर है,
हम सब रहें सावधान और खूब तैयार
‘कोरोना’ विषाणु युग में हम हैं असुरक्षित,
सुरक्षित रखें अपना घर और संसार।

डर का भय है,
मृत्यु से बचना
हमें तुरंत सब है,
कोशिश यहां है करना।

आओ हम-सब मिलकर,
एक उन्नत प्रयास करें।
‘कोरोना’ की चौथी लहर को,
खत्म करने पर मजबूती से उत्साह भरें॥

परिचय-पटना(बिहार) में निवासरत डॉ.अशोक कुमार शर्मा कविता,लेख,लघुकथा व बाल कहानी लिखते हैं। आप डॉ.अशोक के नाम से रचना कर्म में सक्रिय हैं। शिक्षा एम.काम.,एम.ए.(राजनीति शास्त्र,अर्थशास्त्र, हिंदी,इतिहास,लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास) सहित एलएलबी,एलएलएम,सीएआईआईबी, एमबीए व पीएच-डी.(रांची) है। अपर आयुक्त (प्रशासन)पद से सेवानिवृत्त डॉ. शर्मा द्वारा लिखित अनेक लघुकथा और कविता संग्रह प्रकाशित हुए हैं,जिसमें-क्षितिज,गुलदस्ता, रजनीगंधा (लघुकथा संग्रह) आदि है। अमलतास,शेफालीका,गुलमोहर, चंद्रमलिका,नीलकमल एवं अपराजिता (लघुकथा संग्रह) आदि प्रकाशन में है। ऐसे ही ५ बाल कहानी (पक्षियों की एकता की शक्ति,चिंटू लोमड़ी की चालाकी एवं रियान कौवा की झूठी चाल आदि) प्रकाशित हो चुकी है। आपने सम्मान के रूप में अंतराष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच द्वारा काव्य क्षेत्र में तीसरा,लेखन क्षेत्र में प्रथम,पांचवां,आठवां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में आपकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं।

Leave a Reply