कुल पृष्ठ दर्शन : 257

You are currently viewing डगर

डगर

डॉ.सरला सिंह`स्निग्धा`
दिल्ली
**************************************

जीवन की डगर पर कितने ही,
पतझड़ औ बसन्त देखे हमने।

जीवन की डगर कांटों से भरी,
कुछ फूलों-सी सुरभित पाई
पत्थर ही मिले राहों में अधिक,
ठोकर ही हमने बहुधा खाई।

चलते ही रहे जीवनपथ पर हम,
मुड़कर पीछे देखा न कभी भी
लोहित पैरों के दर्द सहे मन में,
पी गए अश्रु आए वो जब ही।

मंजिल तक जो ले जा सकती,
राहें कुछ ऐसी भी मिलीं अगर
आकर मंजिल के निकट बहुत,
चौराहों में जा बदली थीं मगर।

कुछ आँखों में अपने नींद लिए,
कुछ जाग-जाग देखे हैं सपने।
राहें कब मुड़ जाती यह साथी,
नसीब का ये खेल कहें अपने॥

परिचय-आप वर्तमान में वरिष्ठ अध्यापिका (हिन्दी) के तौर पर राजकीय उच्च मा.विद्यालय दिल्ली में कार्यरत हैं। डॉ.सरला सिंह का जन्म सुल्तानपुर (उ.प्र.) में ४अप्रैल को हुआ है पर कर्मस्थान दिल्ली स्थित मयूर विहार है। इलाहबाद बोर्ड से मैट्रिक और इंटर मीडिएट करने के बाद आपने बीए.,एमए.(हिन्दी-इलाहाबाद विवि), बीएड (पूर्वांचल विवि, उ.प्र.) और पीएचडी भी की है। २२ वर्ष से शिक्षण कार्य करने वाली डॉ. सिंह लेखन कार्य में लगभग १ वर्ष से ही हैं,पर २ पुस्तकें प्रकाशित हो गई हैं। आप ब्लॉग पर भी लिखती हैं। कविता (छन्द मुक्त ),कहानी,संस्मरण लेख आदि विधा में सक्रिय होने से देशभर के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेख व कहानियां प्रकाशित होती हैं। काव्य संग्रह (जीवन-पथ),२ सांझा काव्य संग्रह(काव्य-कलश एवं नव काव्यांजलि) आदि प्रकाशित है।महिला गौरव सम्मान,समाज गौरव सम्मान,काव्य सागर सम्मान,नए पल्लव रत्न सम्मान,साहित्य तुलसी सम्मान सहित अनुराधा प्रकाशन(दिल्ली) द्वारा भी आप ‘साहित्य सम्मान’ से सम्मानित की जा चुकी हैं। आपकी लेखनी का उद्देश्य-समाज की विसंगतियों को दूर करना है।

 

Leave a Reply