प्रयागराज, (उप्र)।
झुंसी के २ साहित्यकारों को हिंदुस्तानी एकेडेमी (प्रयागराज) के सभागार में उनकी पुस्तकों के लिए पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशलेन्द्र श्रीवास्तव (मप्र) ने की तथा मुख्य अतिथि आचार्य ओम नीरव (उप्र) रहे।
समारोह में बताया गया कि डॉ. विजयानन्द की नागपुर से प्रकाशित पुस्तक ‘कच्चे चिट्ठे तथा अन्य लघुकथाएं’ और गंगा प्रसाद त्रिपाठी की प्रयागराज से प्रकाशित पुस्तक ‘पैसा बोलता है’ को यह सम्मान दिया गया। दोनों ही लेखकों को देश-विदेश की अनेक संस्थाओं द्वारा पहले भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है।