कुल पृष्ठ दर्शन : 15

देवतुल्य ये पितर हमारे

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

श्राद्ध, श्रद्धा और हम (पितृ पक्ष विशेष)…

अश्विन मास का पितृ-पक्ष
देता है हम सबको ज्ञान,
पितर हमारे धरा पर आते
आदर दे कर लो सम्मान।

शुभ पावन तिथि जब आए
तिल, चावल से कर लो तर्पण
भूल-चूक जो हुई कभी हो
दान-पुण्य दे कर दो अर्पण।

श्राद्ध सुगंधि सुवासित धरती
आशीषों की वृष्टि अपार,
पितर हमारे देव-तुल्य सब
चले गए जो क्षितिज के पार।

श्रद्धा-दीप जले आँगन में,
सदा बढ़ाओ उनका मान।
संस्कार ये हैं भारत के,
धरती गाती श्रद्धा-गान॥