कुल पृष्ठ दर्शन : 11

You are currently viewing ‘देवानंद और बॉलीवुड का सच’ से बताएंगे डॉ. ‘कुश’ फ़िल्म जगत की सच्चाई

‘देवानंद और बॉलीवुड का सच’ से बताएंगे डॉ. ‘कुश’ फ़िल्म जगत की सच्चाई

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

सदाबहार अभिनेता, निर्माता और निर्देशक देव साहब के साथ गुज़ारे लगभग ७ वर्ष में गीतकार डॉ. प्रमोद कुमार ‘कुश’ ने देव साहब को बहुत क़रीब से जाना है। देव साहब से जुड़ी कुछ खट्टी-मीठी यादों और बॉलीवुड के अलग-अलग क्षेत्रों की सच्चाई पर आधारित इनकी पुस्तक ‘देवानंद और बॉलीवुड का सच’ लेखन की राह पर अग्रसर है,
जो देव साहब के अगले जन्म दिवस (२६ सितम्बर) पर भव्य समारोह में लोकार्पित होगी।

डॉ. प्रमोद ने बॉलीवुड के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग ३ दशकों से भी अधिक समय तक काम किया है और दिग्गज हस्तियों को भी बार-बार परखा है। आपके अनुसार इस पुस्तक के लेखन के पीछे मेरा उद्देश्य हिन्दी फ़िल्म जगत की सच्चाई को आम सिनेमा प्रेमियों और सिनेमा जगत में दस्तक देने वाले कलाकारों के सामने लाना है, ताकि उन प्रतिभाशाली कलाकारों को सतर्क रहकर अपने करियर को सही दिशा में ले जाने में मदद मिल सके। नयी प्रतिभाओं को इन क्षेत्रों में संघर्ष करते हुए क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इन पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।