कुल पृष्ठ दर्शन : 23

धर्मवीर भारती कविता गोष्ठी में भाग लेने का अवसर

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

वाणी प्रकाशन के सुंदर कार्यक्रम में सभी सादर आमंत्रित हैं। अंधेरी पश्चिम स्थित मुक्ति सभागार में यह काव्य पाठ धर्मवीर भारती कविता गोष्ठी के रूप में १६ जनवरी को हो रहा है। सुबह १०-१1 बजे इसमें यदि कविता पाठ करना चाहें, तो कृपया गूगल फॉर्म (docs.google. com/forms/d/e1FAIpQLSf7uE rVUWgzN6dn0jkukE HkudeBdxahLDF7PFq T1F_FHvexQ/viewform) भरकर नि:शुल्क चयन की प्रक्रिया में शामिल हो जाएँ।