कुल पृष्ठ दर्शन : 8

नन्हीं चिड़िया प्यारी

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

हम बच्चों के लिए न्यारी,
नन्हीं चिड़िया प्यारी
आँगन में हमारे आती,
हम सभी को वह है लुभाती।

छोटी-सी चोंच में,
वह दाना ले जाती
अपने बच्चों को वह खिलाती,
नन्हीं चिड़िया प्यारी।

उनका चहकना, शोर मचाना,
और फुदकना प्यारा लगता है,
सुंदर रंग बच्चों को भाता है,
वह नन्हीं चिड़िया प्यारी।

पर आजकल वह,
शहरों से दूर हो गई है।
सिर्फ गाँव में वह आती है,
नन्हीं चिड़िया प्यारी॥