कुल पृष्ठ दर्शन : 129

परिणाम भाजपा के लिये चिंता का मुद्दा

ललित गर्ग
दिल्ली

*******************************************************************

हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे अनुमान के विपरीत आए हैं। भाजपा को पूरा विश्वास था और मतदान पश्चात के सर्वेक्षण भी बता रहे थे कि दोनों राज्यों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत हासिल होगी,यह भाजपा का अहंकार था या विश्वास। भले ही दोनों ही प्रांतों में सत्ता विरोधी लहर नजर नहीं आयी हो,लेकिन जो आधी-अधूरी जीत हासिल हुई है,उसका कारण सामने सशक्त विपक्षी दलों एवं उम्मीदवारों का अभाव ही कहा जाएगा। यह एक संकेत या चेतावनी है भाजपा के लिये। चंद माह पहले लोकसभा चुनावों में भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और अमित शाह के कुशल चुनावी नेतृत्व में देश के अन्य अनेक हिस्सों के साथ महाराष्ट्र और हरियाणा में भी शानदार जीत हासिल की थी,लेकिन विधानसभा चुनावों में इन दोनों राज्यों में विपक्षी दल उसे चुनौती देते नजर आए। दोनों राज्यों के नतीजे भाजपा को चिंतित करने के साथ ही उसके आत्मविश्वास पर असर डालने वाले हैैं। ये चुनाव नतीजे भाजपा के लिये आत्ममंथन की स्थितियों का कारण भी बने हैं।
भाजपा की यह दुर्बलता ही है कि उसे कभी अपनी भूल नजर नहीं आती,जबकि औरों की छोटी-सी भूल उसे अपराध लगती है। काश! पड़ोसी की छत पर बिखरा गन्दगी का उलाहना देने से पहले वह अपने दरवाजे की सीढ़ियाँ तो देख ले कि कितनी साफ है ? सच तो यह है कि अहं ने सदा अपनी भूलों का दण्ड पाया है। तभी किताब ‘इगो इज एनिमी’ में लेखक रेयान हॉलिडे लिखते हैं,-‘अहंकार सफलता और संतुष्टि दोनों का दुश्मन है। इस पर कड़ी नजर बनाए रखना जरूरी है।’ भाजपा के लिये ये चुनाव परिणाम सतर्क एवं सावधान होने की टंकार है और अपने अहंकार की पकड़ को व्यावहारिक रूप दिये जाने की अपेक्षा है।
भले ही महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस और हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर सरकार बना लें,लेकिन सच्चाई यही है कि दोनों ही प्रांतों में मतदाता का इरादा बदला है। हरियाणा में तो विपक्ष ने एक तरह से भाजपा का विजय रथ ही रोक दिया। यहां भाजपा ने ७५ पार का लक्ष्य तय किया था, लेकिन उसे ४० सीटें ही मिलीं। इसके विपरीत जो कांग्रेस गुटबाजी से ग्रस्त दिखने के साथ मुद्दों के अभाव से जूझ रही थी,उम्मीद के उलट दोनों राज्यों में कांग्रेस की हैसियत बढ़ी है। ऐसे वक्त में जब कांग्रेस के भीतर कलह है,बहुत सारे नेता छोड़ कर जा चुके हैं या फिर नाराज चल रहे हैं,दोनों राज्यों में वह बहुत ढीले-ढाले तरीके से मैदान में उतरी थी,तब उसका भाजपा को टक्कर देना और चौंकाने वाले नतीजों तक पहुंच जाना मतदाता के मन की कुछ और ही थाह देता है। उसने पिछली बार के मुकाबले दूनी सीटें हासिल कर लीं और नई बनी दुष्यंत चैटाला की जननायक जनता पार्टी ने १० सीटें हासिल कर लीं। जब यह लग रहा था कि त्रिशंकु विधानसभा के कारण हरियाणा में सरकार गठन में देरी होगी,तब भाजपा ने बड़ी आसानी से बहुमत का जुगाड़ कर लिया। पहले करीब-करीब सभी निर्दलीय उसके साथ आ गए,फिर जननायक जनता पार्टी उसके साथ सरकार में शामिल होने को तैयार हो गई।
इन दोनों प्रांतों के विधानसभा चुनावों में इस बार स्थानीय मुद्दे की बजाय राष्ट्रीय मुद्दे अधिक प्रभावी रहे हैं,शायद इन्हीं राष्ट्रीय मुद्दों के बल पर भाजपा पिछले ५ साल से विजय रथ पर सवार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोगों का भरोसा कमजोर नहीं हुआ है। इसलिए,जिन राज्यों से भाजपा की सरकारें रही हैं,वहां माना जाता रहा है कि यह भरोसा और एकमात्र मोदी का चमत्कारी व्यक्तित्व उसे विजय दिलाएगा,मगर राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में यह प्रभाव काम नहीं आया। फिर लोकसभा चुनावों में भाजपा ने अप्रत्याशित विजय हासिल की,तो पार्टी के हौंसले स्वाभाविक रूप से बढ़े। इसके अलावा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस कमजोर होती दिखी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कई कद्दावर नेता अलग हो गए। वे अलग-अलग मंचों से अपनी ताकत प्रदर्शित करने लगे। उससे भी भाजपा की स्थिति मजबूत लगने लगी थी,लेकिन मतदाता परेशान था,उसका मानस बदला हुआ था,वह अपनी समस्याओं का समाधान चाहता था,ऐसा कुछ भाजपा के आश्वासनों में उसे दिखाई नहीं दिया। महाराष्ट्र और हरियाणा में आम मतदाता की नाराजगी की कुछ वजहें साफ हैं। एक तो यह कि उसने स्थानीय मुद्दों के बजाय कश्मीर, राष्ट्रवाद,पाकिस्तान,सुरक्षा आदि मुद्दे उठाए। स्थानीय मुद्दों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया,जबकि विपक्षी दल उसे महंगाई,खराब अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी,किसानों की बदहाली आदि मुद्दों पर घेर रहे थे। इसके अलावा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जीत का अतिरिक्त आत्मविश्वास एवं अहंकार नजर आने लगा था। महाराष्ट्र में बाढ़ के दौरान पैदा अव्यवस्था से निपटने में जिस कदर फडनवीस सरकार विफल देखी गई और सारे काॅलोनी के वन क्षेत्र को काटा गया,उससे भी लोगों में रोष था। किसानों की स्थिति सुधारने पर भी प्रदेश सरकार अपेक्षित ध्यान नहीं दे पाई। इसके अलावा उपचुनावों के परिणाम भी भाजपा के लिए बहुत उत्साहजनक नहीं है। ऐसे में ताजा नतीजे भाजपा को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की तरफ संकेत करते हैं। चुनाव परिणामों का संबंध चुनावों के पीछे अदृश्य लोकजीवन से,उनकी समस्याओं से होता है। संस्कृति,परम्पराएं,विरासत, व्यक्ति,विचार,लोकाचरण से लोक जीवन बनता है और लोकजीवन अपनी स्वतंत्र अभिव्यक्ति से ही लोकतंत्र स्थापित करता है,जहां लोक का शासन,लोक द्वारा,लोक के लिए शुद्ध तंत्र का स्वरूप बनता है। जब-जब चुनावों में लोक को नजरअंदाज किया गया,चुनाव परिणाम उलट होते देखे गये हैं।
जब एक अकेले व्यक्ति का जीवन भी मूल्यों के बिना नहीं बन सकता,तब एक राष्ट्र मूल्यहीनता में कैसे शक्तिशाली बन सकता है ? अनुशासन के बिना एक परिवार एक दिन भी व्यवस्थित और संगठित नहीं रह सकता,तब संगठित देश की कल्पना अनुशासन के बिना कैसे की जा सकती है ? इन चुनावों में दो बातें उभर कर आई हैं। एक तो जनता में परिपक्वता आई है,जनता संयमित हुई है,पर प्रत्याशी चयन के लिए अच्छा विकल्प नहीं होना एवं प्रभावी विपक्ष का न होना उनकी मजबूरी बन गई है। यह मजबूरी ही एक दिन सशक्त विकल्प का कारण बनेगी। या तो कांग्रेस को सशक्त होना होगा,या नया विपक्षी दल ही इसका विकल्प है,तब तक भाजपा को इसका लाभ मिलता रहेगा।
दूसरी बात चुनाव का मुद्दाविहीन एवं आम व्यक्ति की समस्याओं पर सन्नाटा पसरा होना है। लुभावने नारों से जनता अब सावधान हो चुकी है। जैसा चलता है,चलने दो, की नेताओं की मानसिकता और कमजोर नीति ने जनता की तकलीफें बढ़ाई हैं। ऐसी सोच वाले व्यक्तियों को अपना प्रांत नहीं दिखता,उन्हें राष्ट्र कैसे दिखेगा ?
भारत में जितने भी राजनीतिक दल हैं,सभी ऊंचे मूल्यों को स्थापित करने की,आदर्श की बातों के साथ आते हैं पर सत्ता प्राप्ति की होड़ में सभी एक ही संस्कृति को अपना लेते हैं। मूल्यों की जगह कीमत की और मुद्दों की जगह मतों की राजनीति करने लगते हैं। चुनावों की प्रक्रिया को राजनीतिक दलों ने अपने स्तर पर भी कीचड़ भरा कर दिया है। प्रत्याशी की आधी शक्ति तो दल से टिकट प्राप्त करने में ही लग जाती है,चौथाई शक्ति साधन जुटाने में और चौथाई शक्ति झूठे हाथ जोड़ने में,झूठे दांत दिखाने में व शराब पिलाने में लग जाती है। ऐसे प्रत्याशी लोक कल्याण की सोचेंगे या स्वकल्याण की ? बिना विचारों के दर्शन और शब्दों का जाल बुने यही कहना है कि लोकतंत्र के इस सुन्दर नाजुक वृक्ष को नैतिकता के पानी और अनुशासन की आक्सीजन चाहिए। जीत किसी भी दल को मिले,लेकिन लोकतंत्र को शुद्ध साँसें मिलनी ही चाहिए।

Leave a Reply