कुल पृष्ठ दर्शन : 224

You are currently viewing पिताजी की साईकल एक

पिताजी की साईकल एक

आशा आजाद`कृति`
कोरबा (छत्तीसगढ़)

*******************************************

मेरे पिता जी की साईकल स्पर्धा विशेष…..

साईकल सुंदर एक,पिताजी नित्य चलाते।
चढ़कर उस पर ही रोज,काम करने है जाते॥

छोटी-सी उनकी चाह,हमें खुश रखना हर पल,
जिम्मेदारी है खूब,निभाते खटते प्रतिपल।
कठिन लगन तप रख साथ,सदा वो है मुस्काते,
साईकल सुंदर एक,पिताजी नित्य चलाते॥

पैरों में है निज जोर,पैडिल घूमें सरपट,
श्रेष्ठ हृदय के सब भाव,कभी न करते खटपट।
रहकर भी ओ मजदूर,धर्म कर्तव्य निभाते,
साईकल सुंदर एक,पिताजी नित्य चलाते॥

दूरी कितनी भी होय,जोश रख आगे बढ़ते,
साईकल उनकी जान,उसी पर है नित चढ़ते।
मित्र समझकर ही रोज,साथ रख उसे भगाते,
साईकल सुंदर एक, पिताजी नित्य चलाते॥

सेहत उनकी भरपूर,स्वस्थ तनमन है रखते,
साईकल मेरी जान,सभी से है नित कहते।
मानें कभी न वो हार,चले नित वे मुस्काते,
साईकल सुंदर एक,पिताजी नित्य चलाते॥

परिचय–आशा आजाद का जन्म बाल्को (कोरबा,छत्तीसगढ़)में २० अगस्त १९७८ को हुआ है। कोरबा के मानिकपुर में ही निवासरत श्रीमती आजाद को हिंदी,अंग्रेजी व छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान है। एम.टेक.(व्यवहारिक भूविज्ञान)तक शिक्षित श्रीमती आजाद का कार्यक्षेत्र-शा.इ. महाविद्यालय (कोरबा) है। सामाजिक गतिविधि के अन्तर्गत आपकी सक्रियता लेखन में है। इनकी लेखन विधा-छंदबद्ध कविताएँ (हिंदी, छत्तीसगढ़ी भाषा)सहित गीत,आलेख,मुक्तक है। आपकी पुस्तक प्रकाशाधीन है,जबकि बहुत-सी रचनाएँ वेब, ब्लॉग और पत्र-पत्रिका में प्रकाशित हुई हैं। आपको छंदबद्ध कविता, आलेख,शोध-पत्र हेतु कई सम्मान-पुरस्कार मिले हैं। ब्लॉग पर लेखन में सक्रिय आशा आजाद की विशेष उपलब्धि-दूरदर्शन, आकाशवाणी,शोध-पत्र हेतु सम्मान पाना है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-जनहित में संदेशप्रद कविताओं का सृजन है,जिससे प्रेरित होकर हृदय भाव परिवर्तन हो और मानुष नेकी की राह पर चलें। पसंदीदा हिन्दी लेखक-रामसिंह दिनकर,कोदूराम दलित जी, तुलसीदास,कबीर दास को मानने वाली आशा आजाद के लिए प्रेरणापुंज-अरुण कुमार निगम (जनकवि कोदूराम दलित जी के सुपुत्र)हैं। श्रीमती आजाद की विशेषज्ञता-छंद और सरल-सहज स्वभाव है। आपका जीवन लक्ष्य-साहित्य सृजन से यदि एक व्यक्ति भी पढ़कर लाभान्वित होता है तो, सृजन सार्थक होगा। देवी-देवताओं और वीरों के लिए बड़े-बड़े विद्वानों ने बहुत कुछ लिख छोड़ा है,जो अनगिनत है। यदि हम वर्तमान (कलयुग)की पीड़ा,जनहित का उद्धार,संदेश का सृजन करें तो निश्चित ही देश एक नवीन युग की ओर जाएगा। देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार-“हिंदी भाषा से श्रेष्ठ कोई भाषा नहीं है,यह बहुत ही सरलता से मनुष्य के हृदय में अपना स्थान बना लेती है। हिंदी भाषा की मृदुवाणी हृदय में अमृत घोल देती है। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की ओर प्रेम, स्नेह,अपनत्व का भाव स्वतः बना लेती है।”

Leave a Reply