कुल पृष्ठ दर्शन : 221

You are currently viewing पितृ देव की कृपा..

पितृ देव की कृपा..

उमेशचन्द यादव
बलिया (उत्तरप्रदेश) 
***************************************************

पितृ पक्ष विशेष…..


मैं तो करुँ ना कुछ भी,सब काम हो रहा है,
होती सुबह है हँसकर खेलते ही शाम हो रही है
पितृ देव की कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम जनक जी,मेरा नाम हो रहा है।

पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है,
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है
करता नहीं मैं कुछ भी,सब काम हो रहा है,
पितृ देव की कृपा से सब काम हो रहा है।

तुम साथ हो जो मेरे किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की अब दरकार भी नहीं है
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है,
पितृ देव की कृपा से सब काम हो रहा है।

तूफ़ां में आंधियों में तुमने ही दिया सहारा,
मैं पुत्र बन के आया हे पितृ देव तुम्हारा
तेरा करम ये मुझपे सरेआम हो रहा है,
पितृ देव की कृपा से सब काम हो रहा है।

कहे ‘उमेश’ कि श्रद्धा भाव से पितरों का सम्मान करो,
जीते जी उन पर प्रेम लुटाओ,हरदम सम्मान करो।
आत्म शांति हेतु अब तो जप-तप का काम हो रहा है,
पितृ देव की कृपा से सब काम हो रहा है॥

परिचय–उमेशचन्द यादव की जन्मतिथि २ अगस्त १९८५ और जन्म स्थान चकरा कोल्हुवाँ(वीरपुरा)जिला बलिया है। उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी श्री यादव की शैक्षिक योग्यता एम.ए. एवं बी.एड. है। आपका कार्यक्षेत्र-शिक्षण है। आप कविता,लेख एवं कहानी लेखन करते हैं। लेखन का उद्देश्य-सामाजिक जागरूकता फैलाना,हिंदी भाषा का विकास और प्रचार-प्रसार करना है।

Leave a Reply