कुल पृष्ठ दर्शन : 20

You are currently viewing पुरस्कार घोषित, सम्मान समारोह ८ दिसम्बर को

पुरस्कार घोषित, सम्मान समारोह ८ दिसम्बर को

प्रयागराज (उप्र)।

धर्म नगरी प्रयागराज में कार्यरत त्रिवेणी ग्रामोद्योग उत्थान समिति तथा लोकरंजन प्रकाशन द्वारा ‘साहित्यकार सम्मान समारोह २०२४’ के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उक्त सम्मान समारोह ८ दिसंबर को होगा।
समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार समारोह प्रातः साढ़े १० बजे से प्रयागराज में होगा। इसकी सूचना चयनित रचनाकारों को शीघ्र दी जाएगी। हिंदी साहित्य की तीनों विधाओं में से सम्मानित की जाने वाली कृतियों में उपन्यास (उत्कृष्ट श्रेणी) में श्री राम नारायण सिंह स्मृति सम्मान ब्रह्म दत्त शर्मा (हरियाणा) को कृति ‘आधी दुनिया पूरा आसमान’ के लिए दिया जाएगा। ऐसे ही श्री अमरनाथ पाण्डेय स्मृति सम्मान में श्रीमती शिखा श्रीवास्तव (हाजीपुर) को कृति ‘सुनो तुम्हें प्रेम बुलाता है’ हेतु, उपन्यास (श्रेष्ठ श्रेणी) में एकता अमित व्यास (गुजरात) को कृति ‘अमीरन’ हेतु, धर्मेन्द्र कुमार सैनी (राजस्थान) को कृति ‘फुनगी’
हेतु, दिनेश कुमार माली (उड़ीसा)
को कृति ‘रश्मि लोचन’ हेतु और
कहानी संग्रह (उत्कृष्ट श्रेणी) में
श्रीमती ललिता कुँवर स्मृति सम्मान हेतु अलका प्रमोद (लखनऊ) की कृति ‘खिड़की के पार’ को चयनित किया गया है।

इसी कड़ी में श्रीमती हीरा देवी स्मृति सम्मान में मोना प्रधान (बरेली) की कृति ‘रिश्तों का इंद्रधनुष’, कहानी संग्रह (श्रेष्ठ श्रेणी ) में सरिता कुमारी (पटना) की कृति ‘हारी नहीं हूँ मैं’, अवधेश सिंह (गाजियाबाद) की कृति ‘वतन की वापसी’ व डॉ. विजय लक्ष्मी विभा (प्रयागराज) की कृति ‘आत्मजा’ चयनित की गई है।