कुल पृष्ठ दर्शन : 130

You are currently viewing प्रख्यात रंगकर्मी राजेश राजा सम्मानित

प्रख्यात रंगकर्मी राजेश राजा सम्मानित

पटना।

संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के सौजन्य से नाट्य संस्था ‘प्रयास’ द्वारा ५ दिवसीय राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला आयोजित किया गया। समापन दिवस के अवसर पर गत ३२ वर्षों से पटना रंगमंच में सक्रिय अभिनेता एवं निर्देशक राजेश राजा को योगेशचन्द्र श्रीवास्तव रंग निर्देशक सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान के लिए राजेश राजा ने अपने माता-पिता एवं संस्था के सचिव मिथिलेश सिंह का आभार प्रकट किया। इनके अलावा महावीर सिंह आजाद, अखिलेश्वर प्रसाद सिन् हा और मो. जानी को भी सम्मान दिया गया। समापन दिवस पर सैकत चट्टोपाध्याय के निर्देशन में नाटक ‘राधा की नौटंकी’ का मंचन भी हुआ।