कुल पृष्ठ दर्शन : 21

प्रेम चाहता हूँ…

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
*****************************************

प्रेम करना चाहता हूँ-
उससे, जो सुकून दे…
जिसके पास रूह हो प्यार भरी,
जो समझे मन की थाह
जो देखे मेरे प्रेम की राह।

प्रेम करना चाहता हूँ-
उससे, जो तैरे नैनों के सागर में…
समझे अँखियों की आशा,
हर पल महसूस करे मन की भाषा
जो थाम ले बस मेरा हाथ,
चले कदम-दर-कदम मेरे साथ।

प्रेम करना चाहता हूँ-
उससे, जिसे कभी चाहा था…
सोचा था, पर न पाया था,
जो हो सफ़र का निश्छल साथी।
जो बोले नहीं कोई कसम,
पर मन से समझ जाएँ हम॥