कुल पृष्ठ दर्शन : 354

भारत महान है

जसवीर सिंह ‘हलधर’
देहरादून( उत्तराखंड)
***************************************

हिन्दू नहीं मुस्लिम नहीं,सबका मकान है।
कानून का है राज,यह हिन्दोस्तान है।

क्यों नागरिक कानून पर गुमराह हो रहे ,
कुछ वक्त के मारों को बस ये प्रावधान है।

अधिकार सबके एक हैं कर्त्तव्य एक हैं,
हर धर्म से ऊपर हमारा संविधान है।

आया अयोध्या फैसला दुनिया गवाह थी,
हमने दिखाया विश्व को भारत महान है।

कुछ राजनेता आग में घी डालते दिखे,
फिरका-परस्ती में सजी जिनकी दुकान है।

सँभलो अभी भी वक्त है अब देर मत करो,
माँ भारती की गोद ही सबका गुमान है।

जो मजहबी आवेग में गुमराह कर रहा,
वो ज्ञान के अभाव में भूला कुरान है।

कुछ पाक पीले साँप हैं अपनी जमीन में,
‘हलधर’ हमारे मुल्क का दुश्मन जहान है॥