कुल पृष्ठ दर्शन : 34

You are currently viewing महाकुंभ में ‘एक राष्ट्र, एक नाम:भारत’ पर जनजागरण

महाकुंभ में ‘एक राष्ट्र, एक नाम:भारत’ पर जनजागरण

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

‘भारत’ के नाम के साथ लगे ‘इंडिया’ नाम को हटाने और केवल ‘भारत’ नाम को अपनाने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहे हैं। संविधान सभा में भी अनेक सदस्यों ने ‘इंडिया’ नाम का विरोध किया था। इसी निमित्त प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में ३ संस्थाओं द्वारा बड़े पैमाने पर जन-जागरण किया जाएगा‌।
जनता की आवाज फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदरलाल बोथरा ने बताया, कि महाकुंभ में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, फाउंडेशन तथा वैश्विक हिंदी सम्मेलन द्वारा बड़े पैमाने पर इस संबंध में जागरण किया जाएगा‌। महाकुंभ में होर्डिंग-बैनर आदि प्रदर्शित किए जाएंगे और बड़े पैमाने पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पर हस्ताक्षर के लिए व्यापक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

सम्मेलन के निदेशक डॉ. मोतीलाल गुप्ता ‘आदित्य’ ने बताया कि इन संस्थाओं द्वारा १ फरवरी को महाकुंभ में ‘एक राष्ट्र, एक नाम:भारत’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा। इसमें महत्वपूर्ण हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी।