कुल पृष्ठ दर्शन : 18

You are currently viewing माँ धनपती देवी स्मृति-कथा साहित्य सम्मान हेतु कहानी आमंत्रित

माँ धनपती देवी स्मृति-कथा साहित्य सम्मान हेतु कहानी आमंत्रित

सुल्तानपुर (उप्र)।

माँ धनपती देवी की पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष २० दिसम्बर को कहानीकारों द्वारा प्रेषित कहानियों को पुरस्कृत करने की योजना है। इस हेतु कहानियाँ ३१ अगस्त तक आमंत्रित की गई हैं।
संपादक डॉ. शोभनाथ शुक्ल ने बताया, कि माँ धनपती देवी स्मृति-कथा साहित्य सम्मान-२०२५ के लिए यह सम्मान किसी भी आयु वर्ग के कहानीकारों द्वारा भेजी गई कहानियों में से ३ कहानियों को धनराशि, शाल, प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर दिया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय सहित विशेष प्रोत्साहन (३) पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
आपके अनुसार इसमें किसी भी आयु वर्ग के रचनाकार रचनाएं भेज सकते हैं। १ कहानीकार की १ ही कहानी मान्य होगी। हाथ से लिखी रचना नहीं भेजनी है। यह ३ प्रतियों में ‘माँ धनपती देवी स्मृति-कथा साहित्य सम्मान हेतु’ पंजीकृत डाक (साली विला, १२७४/२८, बयावीर सिविल लाइंस-२, सुल्तानपुर (उप्र) २२८००१) से भेजनी है। विजेताओं के आगमन पर उनके सम्मान में आवास व भोजन की समुचित व्यवस्था की जाएगी।