कुल पृष्ठ दर्शन : 103

You are currently viewing मानद सम्मान समारोह और अभा कवि सम्मेलन १० मार्च को

मानद सम्मान समारोह और अभा कवि सम्मेलन १० मार्च को

भागलपुर (बिहार)।

विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ (भागलपुर) द्वारा विद्या वाचस्पति एवं विद्या सागर विशेष मानद सम्मान समारोह और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन १० मार्च को किया जाएगा। मुख्य अतिथि पीठ के कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर होंगे, तो अध्यक्षता प्रयागराज के जज रहे अंतर्राष्ट्रीय ग़ज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार करेंगे।
पीठ के जनसंपर्क अधिकारी इंद्रजीत तिवारी के अनुसार

दोपहर साढ़े १२ बजे से यह आयोजन महामना मालवीय सभागार (काशी सेवा समिति, शाह नर्सिंग होम के ठीक सामने, रामकटोरा, लहुराबीर) वाराणसी (उप्र) में होगा। कार्यक्रम संरक्षक समिति के सभापति एवं कवि डॉ.राम अवतार पाण्डेय हैं। सहभाग हेतु ९४५०३६४२९२ पर संपर्क कर सकते हैं।