कुल पृष्ठ दर्शन : 600

You are currently viewing मेघा बरसे रे…

मेघा बरसे रे…

प्रेमशंकर ‘नूरपुरिया’
मोहाली(पंजाब)

****************************************************************************

मेघा बरसे रे,जन सब हरसे रे,
धरा पर बरसे मेघा रसधार।
चले ठंडी बूंदों की फुहार,
वसुधा पहने हरियाली का हार।
बहारें गा रहीं गीत मल्हार,
फिर तू क्यों तरसे रे।
मेघा बरसे रे जन सब हरसे रे॥

झम-झम झम-झम बजे संगीत,
दादुर भी गा रहे मिलकर गीत।
दिखी है अब धरती मेघ की मीत,
जैसे बरसे अमृत या मीठी प्रीत।
पी ले तू अमृत कर से रे,
मेघा बरसे रे जन सब हरसे रे…॥

हरे मेघा धरा की सब बेचैनी पीर,
बहता इसका नदियों में मीठा नीर।
तृप्त हुआ मन भीगा सब मेरा शरीर,
झूमें मस्ती में सब फक्कड़ फकीर।
तू निकल आ अब घर से रे,
मेघा बरसे रे जन सब हरसे रे…॥

परिचय-प्रेमशंकर का लेखन में साहित्यिक नाम ‘नूरपुरिया’ है। १५ जुलाई १९९९ को आंवला(बरेली उत्तर प्रदेश)में जन्में हैं। वर्तमान में पंजाब के मोहाली स्थित सेक्टर १२३ में रहते हैं,जबकि स्थाई बसेरा नूरपुर (आंवला) में है। आपकी शिक्षा-बीए (हिंदी साहित्य) है। कार्य क्षेत्र-मोहाली ही है। लेखन विधा-गीत,ग़ज़ल और कविता इत्यादि है। इनकी रचना स्थानीय पत्र-पत्रिकाओं में छपी हैं। ब्लॉग पर भी लिखने वाले नूरपुरिया की लेखनी का उद्देश्य-सामाजिक कार्य एवं कल्याण है। आपकी नजर में पसंदीदा हिंदी लेखक-मुंशी प्रेमचंद,जयशंकर प्रसाद, अज्ञेय कमलेश्वर,जैनेन्द्र कुमार और मोहन राकेश हैं। प्रेरणापुंज-अध्यापक हैं। देश और हिंदी के प्रति विचार-
‘जैसे ईंट पत्थर लोहा से बनती मजबूत इमारत।
वैसे सभी धर्मों से मिलकर बनता मेरा भारत॥
समस्त संस्कृति संस्कार समाये जिसमें, वह हिन्दी भाषा है हमारी।
इसे और पल्लवित करें हम सब,यह कोशिश और आशा है हमारी॥’

Leave a Reply