कुल पृष्ठ दर्शन : 201

You are currently viewing मेरा भारत महान,यह मेरी जान

मेरा भारत महान,यह मेरी जान

गुरुदीन वर्मा ‘आज़ाद’
बारां (राजस्थान)
********************************

मेरा भारत महान है,यह मेरी जान है,
सारे जहां से अच्छा,मेरा हिंदुस्तान है।

कश्मीर है स्वर्ग इसका,दिल्ली है दिल इसका,
बहती यहाँ गंगा-जमुना,गुनगुनाती गीत इसका।
यहाँ धोरों की भी धरती,प्यारा राजस्थान है,
सारे जहां से अच्छा,मेरा हिंदुस्तान है…॥

रहते हैं यहाँ मिलजुलकर,हिंदु,मुस्लिम, सिक्ख,ईसाई,
सम्मान सभी को मिलता है,आपस में ये सभी हैं भाई।
देती सन्देश इंसानियत का,गीता और कुरान है,
सारे जहां से अच्छा,मेरा हिंदुस्तान है…॥

हम इसकी शान को,कम कभी नहीं होने देंगे,
जरूरत हुई जान देने की,जान इसपे हम देंगे।
देव,ऋषि,मुनियों और वीरों की यह खान है,
सारे जहां से अच्छा,मेरा हिंदुस्तान है…॥

परिचय- गुरुदीन वर्मा का उपनाम जी आज़ाद है। सरकारी शिक्षक श्री वर्मा राजस्थान के सिरोही जिले में पिण्डवाड़ा स्थित विद्यालय में पदस्थ हैं। स्थाई पता जिला-बारां (राजस्थान) है। आपकी शिक्षा स्नातक(बीए)व प्रशिक्षण (एसटीसी) है।इनकी रूचि शिक्षण,लेखन,संगीत व भ्रमण में है। साहित्यिक गतिविधि में सक्रिय जी आजाद अनेक साहित्य पटल पर ऑनलाइन काव्य पाठ कर चुके हैं तो अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं। प्रकाशित पुस्तक ‘मेरी मुहब्बत’ साहित्य खाते में है तो कुछ पुस्तक प्रकाशन में हैं।

Leave a Reply