कुल पृष्ठ दर्शन : 13

You are currently viewing ‘यज्ञ काव्य अमृत’ विमोचित

‘यज्ञ काव्य अमृत’ विमोचित

रायपुर (छत्तीसगढ़)।

कवयित्री यज्ञसेनी साहु के एकल काव्य संग्रह ‘यज्ञ काव्य अमृत’ का विमोचन बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में हुआ। इसके लिए इन्हें ‘महामना संतति सम्मान’ से नवाजा गया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र के हाथों यह विमोचन हुआ। कवि संगम त्रिपाठी (संस्थापक-प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा) ने इन्हें बधाई दी है। विमोचन के समय अनेक विद्वान और साहित्यकार उपस्थित रहे।