कोटा (राजस्थान)।
हमारे ग्रंथों में नारी के १६ श्रृंगार की अवधारणा प्रचलित रही है, प्रेम में श्रृंगार का विशेष महत्व रहा है और विशेष अवसरों पर नारी श्रृंगार कर सजती-संवरती है। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर ३ वर्गों में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति ,साहित्य, मीडिया फोरम, (कोटा) द्वारा किया गया है। यह २० दिसम्बर तक भेजना होगा।
फोरम के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि ‘साहित्य, मूर्तिकला और चित्रकला में नारी श्रृंगार’ विषय पर इच्छुक रचनाकार-चित्रकार-मूर्तिकला विशेषज्ञ (इतिहासकार) अपने क्षेत्र के विषय पर १ हजार शब्दों तक निबंध लिख कर व्हाट्सअप (संख्या ९४१४३५०२४३) पर भेज सकते हैं। तीनों वर्गों में प्रथम ३ श्रेष्ठ प्रतियोगी को प्रमाण-पत्र और १००० ₹ से सम्मानित किया जाएगा।