नई दिल्ली।
संस्था नागरी लिपि परिषद अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में नागरी लिपि संगोष्ठी का आयोजन दिल्ली विवि के प्रतिष्ठित रामजस महाविद्यालय में १५ अक्टूबर को करेगी। इसकी अध्यक्षता पूर्व कुलपति एवं परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रेमचंद पातंजलि करेंगे।
परिषद के महामंत्री डॉ. हरिसिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के मानद निदेशक और सुपरिचित हिंदी सेवी विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार अरोड़ा परिषद द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (गाजियाबाद) के सदस्य सचिव ललित भूषण ‘सूचना प्रौद्योगिकी और नागरी लिपि’ विषय पर, हास्पिटल स्पेशिएलिटी कंस्ट्रक्शन कंपनी लि. (नोएडा) के राजभाषा प्रभारी श्रवण कुमार ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता और नागरी लिपि’ तथा महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. साहब सिंह ‘राष्ट्रीय समरसता और नागरी लिपि का महत्व’ विषय पर व्याख्यान देंगे।