कुल पृष्ठ दर्शन : 20

You are currently viewing राममय अयोध्या

राममय अयोध्या

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
******************************************

‘रामनवमी (६ अप्रैल) विशेष…


‘राम’,
आई ‘रामनवमी’
जन्मे हैं राम,
राममय अयोध्या
हर्षित।

‘राम’,
आदर्श जीवन
पुत्र-पिता-पति,
कण-कण
राम।

‘राम’,
त्यागी जीवन
सदियों से गूँज,
सारे रिश्ते
अनुपम।

‘राम’,
श्याम वर्ण
करूणा से भरपूर,
पालक हृदय
राघव।

‘राम’,
मित्रता निभाई
हनुमान हृदय राम,
आशीष बरसे
प्रभु।

‘राम’,
सुख धाम
भक्ति और शक्ति,
वचन निभाए
रघुवर।

‘राम’,
अगम अगोचर,
अनंत जन हितकारी,
सदा विन्रम
दीनदयाल।

‘राम’,
सगुण निर्गुण
कण-कण में,
मर्यादा पुरुषोत्तम
राघव।

‘राम’,
चरित्र अनुकरणीय
सदा सबके रक्षक,
उनका मार्ग
कल्याण।

‘राम’,
लोक-नायक
रहे प्रजा सेवक।
बनें उनसे,
कर्तव्यनिष्ठ॥