कुल पृष्ठ दर्शन : 550

You are currently viewing राम-राज लाइए

राम-राज लाइए

कवि योगेन्द्र पांडेय
देवरिया (उत्तरप्रदेश)
*****************************************

राम-राज…

सदमार्ग वाली राह, लोग जो हैं भूल गए,
उनको सद ज्ञान का, प्रकाश दिखाइए॥
देश के लिए जो वीर, प्राण बलिदान किए,
वीरता की गाथा युवा, पीढ़ी को सुनाइए॥
शांति सदभावना का, हो प्रसार वसुधा पे,
चहुं ओर प्रेम वाला, दीपक जलाइए॥
भ्रष्टाचार रूपी इस, रावण का वध कर,
भारत भूमि पे आप, राम राज लाइए॥