कुल पृष्ठ दर्शन : 172

You are currently viewing लोकार्पण समारोह में कवयित्री डॉ. गीता चौबे ‘गूंज’ सम्मानित

लोकार्पण समारोह में कवयित्री डॉ. गीता चौबे ‘गूंज’ सम्मानित

राँची (झारखंड)।

कवयित्री एवं उपन्यासकार डॉ. श्रीमती गीता चौबे ‘गूँज’ की ३ पुस्तकों का लोकार्पण सह पुस्तक परिचर्चा समारोह प्रेस क्लब (राँची) में सफलतापूर्वक हुआ।झारखंड हिन्दी साहित्य संस्कृति मंच ने कवयित्री डॉ. गीता चौबे ‘गूंज’ को इस अवसर पर सम्मानित किया।

मंच के सचिव विनोद सिंह ने बताया कि, मंच द्वारा आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. हरेराम त्रिपाठी चेतन व विशिष्ट अतिथि डॉ. माया प्रसाद रहे। अध्यक्षता डॉ. अशोक ‘प्रियदर्शी’ ने की। चर्चा में जंगबहादुर पांडेय, श्रीमती अनिता रश्मि एवं राजश्री जयंती ने उद्गार व्यक्त किए। मंच के संरक्षक विनय सरावगी व उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने भी अपनी बात रखी। सचिव ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच की तरफ से लेखिका को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि, डॉ. चौबे का उपन्यास ‘बंद घरों के रोशनदान’ कृति-सम्मान २०२१ से ग्वालियर में सम्मानित हो चुका है। संचालन मुनमुन ढाली ने किया। आभार ज्ञापन संयुक्त सचिव वैद्यनाथ मिश्र ने दिया।

Leave a Reply