दिल्ली।
गांधी शांति प्रतिष्ठान में ‘हिंदी की गूंज’ पत्रिका का वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें देश-विदेश के बहुत से विद्वानों ने उपस्थिति दर्ज कराई। लेखिका डॉ. सुनीता श्रीवास्तव को विशिष्ट अतिथि के तौर पर इसमें सम्मानित किया गया, साथ ही ७ पुस्तकों का विमोचन किया गया।
यह आयोजन जापान निवासी डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा ने जापान से आकर भारत में किया, जिसके लिए सभी ने उनको बधाई दी। इस अवसर पर प्रथम सत्र की अध्यक्षता बीएल गौड़ ने की।
अनिल जोशी मुख्य अतिथि रहे।
डॉ. अनीता कपूर, दिव्या माथुर, ओमप्रकाश सप्रा, नीना शर्मा, इंद्रजीत शर्मा और रमा शर्मा सहित संचालक में विनोद पांडेय व कुलदीप बरतरिया की उपस्थिति रही। द्वितीय सत्र में पंडित सुरेश नीरव ने अध्यक्षता की जबकि
लक्ष्मी शंकर वाजपेई मुख्य अतिथि रहे। इंदौर से डॉ. सुनीता श्रीवास्तव, मोनिका सलूजा और मेघा सक्सेना सहित १० प्रवासी साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया। ३२ वरिष्ठ साहित्यकारों के साथ बच्चों को भी सम्मानित किया गया।