कुल पृष्ठ दर्शन : 27

You are currently viewing श्री गणेश वंदना

श्री गणेश वंदना

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**************************************

सद्गुण सदन मंगल भरण,
शुभ करण को सब ध्याइये
जय जय गजानन लाल,
गिरिजा के सदा गुण गाइये।

गजबदन सुंदर सुख दाता,
भाल तिलक त्रिपुंड है
राजत गले मुक्तन की माला,
और सुगंधित फूल है।

पाणि पुस्तक है सुशोभित,
मोहित बदन पीतांबरम्
भोग मोदक का लगा,
करते सभी तव वंदनम्।

मूषक सवारी आपकी,
गौरी ललन सुखधाम हैं।
बुद्धि का वरदान देते,
पूजित प्रथम भगवान हैं॥