कुल पृष्ठ दर्शन : 8

संगोष्ठी और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

आजमगढ़ (उप्र)। हिन्दी भाषा एवं साहित्य को समर्पित संस्था साहित्यनुरागी द्वारा हिंदी भाषा के उन्नयन, संवर्धन एवं प्रसार की श्रृंखला में इस वर्ष भी १३ सितंबर अर्थात ‘हिंदी दिवस’ की पूर्व संध्या को एच.एम.पी.एस. विद्यालय (करतालपुर बाईपास) के सभागार में संगोष्ठी और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया है। इसके मुख्य अतिथि उप-महानिरीक्षक (पुलिस) सुनील कुमार सिंह हैं।
संस्था की अध्यक्ष डॉ. मनीषा मिश्रा ने बताया कि दोपहर २ बजे आयोजन शुरू होगा। ‘हिंदी भाषा और आधुनिक तकनीक’ विषय पर संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि हेमंत सिंह और सचिन यादव होंगे, जबकि अध्यक्षता साहित्यकार साहित्य भूषण राजाराम सिंह करेंगे। मुख्य वक्ता श्री चंद्रशेखर रहेंगे। आपने जनपद के समस्त हिंदी प्रेमियों से आग्रह किया है कि अपनी मातृभाषा के संवर्धन हेतु कार्यक्रम में आकर गौरवान्वित करें।