कुल पृष्ठ दर्शन : 39

You are currently viewing ‘संतोष श्रीवास्तव कथा सम्मान’ हेतु अनुशंसाएँ आमंत्रित

‘संतोष श्रीवास्तव कथा सम्मान’ हेतु अनुशंसाएँ आमंत्रित

भोपाल (मप्र)।

मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं हिंदी भवन न्यास द्वारा ‘संतोष श्रीवास्तव कथा सम्मान’ स्थापित किया गया है। यह पुरस्कार ५० वर्ष से कम आयु के साहित्यकारों को उनके उपन्यास या कहानी संग्रह पर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए २० नवंबर २०२४ तक अनुशंसाएँ आमंत्रित हैं।
जानकारी के अनुसार पुरस्कार समिति के शरद व्याख्यानमाला में दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत २१ हजार ₹, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र है। गत ५० वर्षों से निरंतर खामोशी से लेखन करते हुए इस पुरस्कार के लिए श्रीमती संतोष श्रीवास्तव के लेखन का मूल्यांकन हुआ है। पिछले ३ वर्षों में प्रकाशित पुस्तक की २ प्रतियाँ, छायाचित्र आदि डाक से पते पर (मंत्री संचालक, मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, हिंदी भवन श्यामला हिल्स, भोपाल (मप्र)-४६२००२) पर भेजना है।