कुल पृष्ठ दर्शन : 970

You are currently viewing सपना सीपी साहू ‘स्वप्निल’ की ‘पर्वोत्कर्ष’ पुरस्कृत

सपना सीपी साहू ‘स्वप्निल’ की ‘पर्वोत्कर्ष’ पुरस्कृत

इंदौर (मप्र)।

‘विश्व पुस्तक दिवस’ के उपलक्ष्य में मनोहर ग्रुप ऑफ कंपनीज एंड इंस्टीट्यूशंस (लखनऊ) द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (साकेत, मेरठ) में राष्ट्रीय स्तर के माँ सरस्वती ज्ञानपीठ पुरस्कार-२०२२ सम्मान समारोह व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें इंदौर से लेखिका सपना सीपी साहू ‘स्वप्निल’ की कृति को पुरस्कृत किया गया।
कवि सम्मेलन के संस्थापक एवं आयोजक मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव, राज्य उपाध्यक्ष साजिद अली सतरंगी तथा जिलाध्यक्ष सीमा गर्ग मंजरी द्वारा इस कार्यक्रम में सपना साहू की कृति ‘पर्वोत्कर्ष’ को श्रेष्ठ कृति के रूप में चयनित कर माँ सरस्वती ज्ञानपीठ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सपना साहू को पुरस्कार स्वरूप प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र और नगद राशि संग दी गई है। कार्यक्रम के साक्षी वरिष्ठ पत्रकार लियाकत मंसूर, पायल लक्ष्मी सोनी, आशुतोष सुधाकर, डॉ. किरण सिंह सहित देशभर के नामचीन कविगण भी बने। इस उपलब्धि पर कई साहित्यकारों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply