स्मृति समारोह…..
इंदौर(मप्र)।
रचनाकार समाज और राष्ट्र की जरूरत के अनुसार रचना कर्म करें। आजादी के महानायकों और क्रांतिकारियों के अनछुए पहलुओं पर भी लेखन करें।
यह बात इंदौर प्रेस क्लब के सभागृह में समारोह में मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के निदेशक डाॅ. विकास दवे ने कही। अवसर रहा वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस.एन. तिवारी की स्मृति में ५ रचनाकारों को साहित्य सम्मान से सम्मानित करने का। अध्यक्षता विक्रम विवि के कुलपति डाॅ. अखिलेश कुमार पांडे ने की। आपने कहा कि साहित्यकार समाज को नई दिशा देने में सक्षम हैं। विशेष अतिथि इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और श्रीमती सुषमा दुबे ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन संयोजक मुकेश तिवारी ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की।
यहाँ श्रीमती मीरा जैन,डाॅ. क्रांति चतुर्वेदी,श्रीमती कांता राॅय,डाॅ.प्रदीप उपाध्याय,डाॅ. पूजा मिश्र को वर्ष २०२१ के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया। संचालन डाॅ. अनुराधा शर्मा ने किया। आभार डाॅ. वंदना अग्निहोत्री ने माना।