कुल पृष्ठ दर्शन : 1

समारोह में अनेक साहित्यकार सम्मानित

बदायूँ (उप्र)।

आर.के. इन्टरनेशनल स्कूल बिसौली (बदायूँ) में के.बी. हिन्दी सेवा न्यास (बिसौली) व डॉ. मिथिलेश दीक्षित साहित्य-संस्कृति सेवा न्यास के सयुंक्त तत्त्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन सोल्लास हुआ। शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वल के साथ हुआ। इसमें अनेक साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
सौम्या मिश्रा ने सरस्वती वंदना एवं डॉ. सतीश चन्द्र शर्मा ‘सुधांशु’ के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का विधिवत आगाज हुआ। इस सम्मान समारोह में साहित्यकार राजपाल सिंह गुलिया को उनकी कृति ‘चन्दन वन’ के लिए ‘नचिकेता स्मृति सम्मान’ दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अशोक खुराना ‘वितान’ (वरिष्ठ साहित्यकार) रहे। अध्यक्षता डॉ. मिथिलेश दीक्षित ने की। ‘सुधांशु’ ने साहित्यकार प्रो. प्रबोध कुमार गोविल व ‘वितान’ की गरिमामयी उपस्थिति में श्री गुलिया को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न व सम्मान पत्र भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितिन सेठी ने किया।