प्रयागराज (उप्र)।
साहित्यिक संस्था तारिका विचार मंच (प्रयागराज) द्वारा आगामी ३१ जुलाई २०२३ को मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर रचनाकारों को सम्मान दिया जाएगा। मंच के संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि इस सम्मान के लिए प्रविष्टियां ३० जून तक आमंत्रित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क (82992 80381) कर सकते हैं।