भागलपुर (बिहार)।
वर्ष २०२५ के लिए शिव कुमार ‘शिव’ सम्मान हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। लेखक, सम्पादक, पाठक एवं प्रकाशकगण २०२३ में प्रकाशित उपन्यासों और कहानी संग्रह की २-२ प्रति ‘किस्सा’ के पते पर पुस्तक की समीक्षा तथा लेखक के विस्तृत परिचय सहित ३१ जनवरी तक भेज सकते हैं।
संपादक (‘किस्सा’) अनामिका शिव ने बताया कि ये सम्मान ‘शिव’ के जन्मदिवस के अवसर पर ३१ जुलाई को दिए जाएँगे। इसके लिए प्रविष्टियाँ निर्देशित पते (सुधा स्मृति ट्रस्ट, मंजू विला, मारवाड़ी व्यायाम शाला के बगल वाली गली, खरमनचक रोड, भागलपुर (बिहार)-८१२००१) पर भेजी जानी हैं। ज्ञात हो कि हिंदी कथा साहित्य के प्रोत्साहन एवं संवर्धन हेतु किस्सा पत्रिका ने वर्ष २०२३ में ‘शिवकुमार शिव सम्मान’ आरंभ करने का निर्णय लिया था।