कुल पृष्ठ दर्शन : 53

You are currently viewing सम्मान हेतु ‘लघु कथा’ पुस्तकें ३१ जनवरी तक आमंत्रित

सम्मान हेतु ‘लघु कथा’ पुस्तकें ३१ जनवरी तक आमंत्रित

नोएडा (उप्र)।

आगामी १ मार्च को ‘विद्या-प्रेम संस्कृति न्यास’ का वार्षिक आयोजन बनारस की पवित्र भूमि में किया जाएगा। इसी कड़ी में इस वर्ष श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान के लिए ‘लघु कथा’ की पुस्तकें ३१ जनवरी तक आमंत्रित हैं।
जानकारी के अनुसार शीघ्र ही प्रेम-रत्न सम्मान, विद्या-श्री सम्मान एवं रचनाकार सम्मानों की भी घोषणा की जाएगी। सम्मान हेतु पुस्तक निर्देशित डाक पते (डॉ. कल्पना पाण्डेय ‘नवग्रह’, म.नं. एस के ३०, सेक्टर-११२ नोएडा-
गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश)-
पिनकोड-२०१३०६) पर भेजनी हैं।