कुल पृष्ठ दर्शन : 13

सर्वे भवन्तु सुखिनः

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित दुःख भाग भवेत’
सब हों सुखी कल्याणकारी स्वस्थ और निरोग हों,
निज देश के उत्थान में सबका सदा सहयोग हो।

स्वस्ति वाचन कर रहे प्रारंभ यह नव वर्ष का,
कामना सबकी यही है मन्त्र यह उत्कर्ष का।

आओ नवागत वर्ष हे! स्वागत तुम्हारा गान से,
नूतन करें निर्माण सब मिल जागरण अभियान से।

दीन-दुखियों से करें व्यवहार कोमल बैन से,
हम सदा साथी बनें, जो सो सके नहीं चैन से।

योग-प्राणायाम से शिक्षित करें निज वतन को,
उल्लास ही उल्लास हो वंदित करें नव सृजन को।

सत्यं शिवं और सुंदरम् का मान हो- अभिमान हो,
निज संस्कृति और कला का विस्तार हो, सम्मान हो।

जले शान्ति का दीपक जनमानस का हम कल्याण करें,
चरित्र सबसे ऊपर मानवता का निर्माण करें॥