कुल पृष्ठ दर्शन : 138

You are currently viewing साधना स्थली में सूर साहित्य पर हुआ कवि सम्मेलन

साधना स्थली में सूर साहित्य पर हुआ कवि सम्मेलन

मथुरा (उप्र)।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में सूर साधना स्थली परासौली (गोवर्धन) में २ दिवसीय सूरदास जयंती महोत्सव के अंतर्गत कवि सम्मेलन किया गया। यह गीता शोध संस्थान (वृंदावन) व सूर श्याम सेवा संस्थान के सहयोग से किया गया।
सम्मेलन के संयोजक भागवताचार्य गोविंद उपाध्याय गोप रहे। कवि अशोक यज्ञ, राधा गोविंद पाठक, के.सी. गौड़, रुचि चतुर्वेदी और हरि बाबू ओम आदि ने सूरदास जी को नमन करते हुए सम-सामयिक कविताओं का पाठ किया।
सूर कुटी पर मलूक पीठाधीश्वर संत राजेंद्र दास महाराज जी ने सूरदास जी की साहित्य साधना से अवगत कराया। नवनिर्मित भवन स्थित वाचनालय व पुस्तकालय सभागार में ‘सूरदास और वात्सल्य भाव’ विषयक सेमिनार हुआ। अध्यक्षता संत पंकज बाबा ने की। उन्होंने कहा कि सूरदास जी का वात्सल्य भाव अलौकिक था। उन्होंने सूर साहित्य के संरक्षण पर भी बल दिया। भागवताचार्य पूर्ण प्रकाश कौशिक ने कहा कि, सूरदास जी ने लंबे समय तक सूर कुटी में रहकर पदों की रचना की थी। इन पदों का संरक्षण करना जरूरी है। भागवताचार्य गोपाल उपाध्याय गोप ने भी विचार प्रकट किए। संचालन डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply