भोपाल(मध्यप्रदेश)।
साहित्यिक पत्रिका ‘सत्य की मशाल’ के वार्षिकोत्सव २०१९ में सामाजिक,साहित्यिक जागरण एवं जन सेवा के लिए प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अरविन्द पी. जैन (भोपाल) को सनत जैन(प्रबंध निदेशक-ई एम एस भोपाल),श्री कौशर,रमेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) और डॉ.मोहन तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। भोपाल के मानस भवन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में आपको ‘सत्य की मशाल’ प्रशस्ति-पत्र, शाल,श्रीफल प्रदान किया गया।