कुल पृष्ठ दर्शन : 380

साहित्य सम्मान समारोह २० अगस्त को

इंदौर (मप्र)।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का ३२ वाँ साहित्यिक सम्मान समारोह २० अगस्त को अपरान्ह २ बजे श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति भवन में होगा। संस्था के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में हिन्दी जगत की विभूतियों को साहित्य गौरव एवं भाषा गौरव सम्मान दिए जाएंगे।