पटना (बिहार)।
सर्वश्रेष्ठ विज्ञान-कथा धारावाहिक के रूप में प्रसार भारती (भारत सरकार) से पुरस्कृत और आकाशवाणी (पटना) से प्रसारित धारावाहिक ‘वेव एलियंस’ के लेखक डॉ. रमेश पाठक का इसी नाम से प्रकाशित उपन्यास ‘वेव एलियंस’ (हिन्दी) का बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता करते हुए सम्मेलन अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने इसका लोकार्पण किया।
इस अवसर पर साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी, डॉ. किशोर सिन्हा, सम्मेलन उपाध्यक्ष डॉ. मधु वर्मा, डॉ. उदय कुमार, बच्चा ठाकुर, अर्चना सोनी, अधिवक्ता मंजू झा, निकहत आरा और सिद्धेश्वर ने भी लेखक को शुभकामनाएँ दी। लेखक डॉ. पाठक ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर आयोजित लघुकथा गोष्ठी में लेखिका डॉ. पुष्पा जमुआर ने ‘काश’, डॉ. पूनम आनन्द ने ‘माघी पूर्णिमा’ व मनोज गोवर्द्धनपुरी ने ‘सुअवसर’ एवं सिद्धेश्वर ने ‘बेटा-बेटी’ आदि ने लघुकथा का पाठ किया।
संचालन ब्रह्मानन्द पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण रंजन सिंह ने किया।