कुल पृष्ठ दर्शन : 4

साहित्य सेवी शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला राजेंद्र यादव हंस सम्मान

आगरा (उप्र)।

दिल्ली में आगरा नगर के साहित्य सेवी शरद गुप्त ‘शरद’ को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘हंस’ के ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान २०२५’ से अलंकृत किया गया। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के परिसर (कमला देवी कॉम्प्लेक्स सभागार) में हुए इस समारोह में पत्रिका के विगत वर्ष में प्रकाशित अंकों में विविध विधाओं व वर्गों में सर्वश्रेष्ठ लेखन पर साहित्य सेवियों को देने के क्रम में पत्र ‘आकर्षक कलेवर’ के लिए दिया गया।