हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
पक्षियों की चहचहाहट से भोर की आहट होती है,
सुबह का पल बड़ा अनमोल होता है
सूरज की वह ललिमा हमारे अंदर आत्मविश्वास का रंग भरती है,
और प्रेरित कर कहती है-उठो जागो, आगे बढ़ो
चलना आगे बढ़ना ही जीवन है,
रुकना डरना हार के घबरा जाना नकारात्मकता की निशानी है
इसीलिए हर एक सुबह हमें प्रेरित करती है,
सकारात्मक विचारों की उर्जा से हमारे अंदर के मनोबल को बढ़ाती है
शुरूआत भले ही छोटी हो, पर कुछ कर गुजरने के लिए अच्छा संकेत देती है।
सूर्य की आभा से उदित होता सुख,
काली रात से भयंकर दुख मानो छिप जाता है
पर जीवन में इन दोनों का सभी से नाता है,
सूरज की लालिमा हमारे अंदर आत्मविश्वास का रंग भरती है।
और प्रेरित कर कहती है-उठो जागो आगे बढ़ो,
सुबह का पल बड़ा अनमोल होता है॥