कुल पृष्ठ दर्शन : 166

You are currently viewing ग़ज़ल उत्सव २६ नवम्बर को, जुटेंगे कई दिग्गज

ग़ज़ल उत्सव २६ नवम्बर को, जुटेंगे कई दिग्गज

पटना (बिहार)।

बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन भवन में अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव २६ नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन भूपेन्द्र नारायण विवि के पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) रिपुसूदन श्रीवास्तव करेंगे।
दोपहर ३ बजे होने वाले इस उत्सव में न्यायाधीश मृदुला मिश्रा मुख्य अतिथि, इम्तियाज़ अहमद करीमी, डॉ. अनिल सुलभ (अध्यक्ष, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन) और प्रसिद्ध ग़ज़लकार राजमूर्ति सौरभ विशिष्ट अतिथि हैं। उत्सव में रमेश ‘कँवल’ द्वारा संकलित- सम्पादित ५ पुस्तकों और शायर कालजयी घनश्याम के ग़ज़ल संग्रह ‘उत्सव का दालान’ का भी विमोचन किया जाएगा। उत्सव में कवि सम्मेलन और मुशायरा भी होगा।