कुल पृष्ठ दर्शन : 384

You are currently viewing हरियाणा वासी डॉ. मधुकांत को मिलेगा ‘गुलाबी नगरी अति विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’

हरियाणा वासी डॉ. मधुकांत को मिलेगा ‘गुलाबी नगरी अति विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’

जयपुर (राजस्थान)।

जयपुर साहित्य संगीति के संचालक मंडल ने साहित्य एवं भाषा की सेवार्थ अतुलनीय कार्य हेतु वर्ष २०२२ के लिए हरियाणा वासी डॉ. मधुकांत को ‘गुलाबी नगरी अति विशिष्ट साहित्यकार’ सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सम्मान १५ जनवरी २०२३ को जयपुर में आयोजित साहित्य उत्सव एवं सम्मान समारोह में दिया जाएगा।
यह संस्था जयपुर के बौद्धिकों का विमर्श मंच है। सहज-सरल डॉ. मधुकांत की अब तक १८५ पुस्तकें विभिन्न विषयों पर विभिन्न विधाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। इसमें रक्तदान की जागरूकता फैलाने के लिए इनकी १६ पुस्तकों का प्रकाशन विशेष है। यह सम्मान भारत के ६ विशिष्ट साहित्यकारों को दिया जाएगा, जिसमें हरियाणा से डॉ. मधुकांत, लुधियाना से डॉ. फकीर चंद शुक्ला, जयपुर से वसंत कोठारी व हरदान हर्ष, लखनऊ से राजेंद्र वर्मा एवं जोधपुर से आईदान सिंह हैं। इस सम्मान की घोषणा पर हरियाणा के साहित्यकारों व संस्थाओं ने डॉ. मधुकांत को बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply