कुल पृष्ठ दर्शन : 135

हिंदी को बचाओ

प्रेरणा सेन्द्रे
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************************


अंग्रेजी के चलन से विलुप्त हो रही है,
हिंदी मातृभाषा से आम हो रही हैl

सोच दिन-ब-दिन बदल रही है,
हिंदी में बात करने में तौहीन हो रही हैl

बच्चों को हिंदी के अंक समझ नहीं आते हैं,
अपने ही कोर्स की किताब नहीं पढ़ पातेl

विदेशी हमारी भाषा को सीख रहे हैं,
हम बेवकूफ बन उनकी भाषा अपना रहे हैंl

गुड मॉर्निंग की जगह सुप्रभात नहीं बोलते,
अपने दिन की शुरुआत ही नक़ल से करतेl

बदलो चाहे जितना,पर अपनी पहचान ना खोने दो,
कुछ भी अपना लो,पर हिंदी विलुप्त ना होने दोll

परिचय : प्रेरणा सेन्द्रे का निवास इन्दौर में ही है। एमएससी और बीएड(उ.प्र.) तक शिक्षित होकर आप वर्तमान में योग शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। आपने योग का कोर्स भी किया है। लेखन में आप शौकियाना हैं। श्रेष्ठ लेखन के लिए भोपाल में सम्मानित हो चुकी हैं। आपकी जन्म तिथि-१४ नवम्बर १९७१ हैl वर्तमान में इंदौर(म.प्र.) में ही रहती हैंl सामाजिक गतिविधि में आप थैलीसीमिया के लिए कार्यरत संस्था में संयुक्त सचिव पद पर सेवारत हैंl लेखन विधा में-कविता,कहानी,लघुकथा लिखती हैंl  आपको साहित्यिक संस्थाओं द्वारा शब्द शक्ति सम्मान आदि दिए गए हैं,तो विशेष उपलब्धि में जय महाकाल @ सिंहस्थ के लिए इंदौर में सम्मान,भोपाल में सम्मान और साझा संग्रह में रचना प्रकाशन के लिए सम्मान पाना हैl श्रीमती सेन्द्रे की लेखनी का उद्देश्य-अपने विचारों को लेखनी से जीवित रखना एवं दूसरों तक पहुँचाना हैl

Leave a Reply